अपनी ही शादी में शख्स ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख यूजर्स बोले- `दूल्हा तो माइकल जैक्सन की औलाद निकला`
सोशल मीडिया पर रोजाना शादी के डांस वीडियो वायरल होते है, कुछ अच्छे भी होते हैं और कुछ फनी भी. ऐसा ही वीडियो, जिसमें दूल्हे ने अपनी ही शादी में किया ऐसा जबरदस्त डांस, जिसे देखकर लोगों ने कहा ये तो माइकल जैकसन की औलाद निकला. पब्लिक ने इस वीडियो को जमकर किया लाइक और शेयर. आप भी देखें ये वीडियो......