दिवाली पर महिंद्रा थार को लाइटों से सजाकर रोड़ पर निकला शख्स, देख लोग बोले- हाईवे के ढाबे से कम नहीं लग रही....
Thar viral video: इंस्टाग्राम पर दिवाली के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में एक शख्स ने महिन्द्रा थार को रोड़ पर लाइटों से सजाकर निकाल दिया. जिसे देख लोग थार के साथ सेल्फी भी लेने लगे. शख्स ने ये वीडियो इंस्टा पर पोस्ट किया तो एक यूजर ने लिखा- भाई किसी हाईवे के ढाबे के कम नहीं लग रही ये. देखें वीडियो......................................................