छत पर खड़े होकर बिजली की तारों पर कपड़े सुखाते दिखे भाईसाहब, टोकने पर जो किया लोग बोले- अंकल खिलाड़ी हैं......
Uncle Drying cloth on Electric Wire: लोग भी न बड़े गजब के हैं. कई बार ऐसी-ऐसी हरकतें कर देते हैं कि आप भी माथा पीट लेंगे. अब इन भाईसाहब को ही देख लीजिए. घर में जगह नहीं मिली तो बिजली के तारों पर कपड़े सुखाते आए नजर. पर गली से गुजर रहे शख्स ने टोका तो खुद ही देख लें क्या हुआ. देखें वीडियो......................................................................