छी! ऑक्टोपस के पैर निगल गया शख्स, VIDEO देख कमेंट में छिड़ गई बहस..
Man Eat octopus leg : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल-दहलानों वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ऑक्टोपस के पैरों को मजे से निगल जाता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भड़क गए. इसी दौरान कुछ लोग इसे tasty भी बता रहे थे. वहीं इस बात को लेकर लोगों में बहस छिड़ गई. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो..........