गर्मी में जमीन पर पड़ी तड़प रही थी चिड़िया, शख्स ने यूं बचाई जान; इमोशनल कर देगा VIDEO
Man give water to unconcious bird: सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक चिड़िया जमीन पर अधमरी हालत में पड़ी है. जिसके बाद पास से गुजर रहा एक शख्स पानी लेकर आता है और उस पर पहले पानी डालता है फिर पिलाता है. शख्स का ये वीडियो देख हर कोई तारीफ करने लगा. आप भी देखिए....................................................................