सांप के लिए `देवदूत` बना शख्स, मुंह में मुंह डालकर दिया CPR; वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Man gives CPR to Snake: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स सांप को CPR देता हुआ नजर आ रहा हैय वीडियो गुजरात के वडोदरा का है. एक रेस्क्यूअर ने जिसका नाम यश तड़वी है उसने दम तोड़ रहे सांप को उठाया और जान बचाने के लिए मुंह में मुंह डालकर सीपीआर दिया. बेहोश पड़े सांप में जान ऐसे फूंकी कि वो छटपटाने लगा और जिंदा हो गया. शख्स के देवदूत बनकर जान बचाने वाले इस वीडियो को देख लोगों का इंसानियत पर भरोसा पक्का हो गया. देखें वीडियो.............................................................