`अरे भाई कैसे-कैसे लोग हैं`? टिंडे से बिजली का बिल कम करने का ये तरीका देखकर चकरा जाएगा आपका सिर: वीडियो हुआ वायरल!
सोशल मीडिया पर कितनी अजब-गजब सी वीडियो वायरल होती हैं. ऐसी ही एक वीडियो जिसमें एक आदमी बिजली के बिल को कम करने का तरीका बता रहा है. उसने एक टिंडा लिया और उसका डंठल तोड़कर उसे मीटर के चारों तरफ घूमाने लगा और कहा ऐसा करने से आपका बिजली का बिल कम आएगा. लोगों ने इसे देखकर इसका मजाक बनाया. आप भी देखें ये वीडियो..