शख्स ने गार्डन में उगाई 6 फीट लंबी लौकी, देखते ही पंचायत के प्रधान जी को याद करने लगे यूजर्स; बोले- इनका पूरा गांव खाएगा....
Viral Video of 6 feet bottle gourd: सोशल मीडिया पर 6 फीट की लौकी का एक वीडियो शख्स ने शेयर किया. वीडियो में लौकी की लंबाई देख इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए. आखिर कैसे ये लौकी इतनी बड़ी हो गई. वीडियो देख लोगों को पंचायत के प्रधान जी की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा- इनका पूरा गांव खाएगा ये. आपके क्या विचार हैं इस लौकी पर................................................