ऐसा जुगाड़ पहले नहीं देखा होगा, शख्स ने अपने ही रिक्शे पर उगा लिया `जंगल`, video देख हैरान रह गए यूजर्स...
Viral video : वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो वाले ने अपने ऑटो को जूट के बोरे से पूरी तरह से कवर कर रखा है, ऑटो की छत भी जूट के बोरे से ढकी हुई है. और इस बोरे पर हर तरफ घास उगी हुई है. इससे साफ ज़ाहिर है कि घास उगे हुए होरे ऑटो के लिए कूलिंग पैड का काम करेंगे. इस तरह से ऑटो धूप में कम तपेगा और अंदर बैठने वाले को भी गर्मी कम लगेगी. आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स अपने ऑटो के चारों ओर घूम-घूमकर उसे दिखा रहा है. यही वजह है, कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रही है. आप भी देखिए ये वीडियो...