शख्स ने की अजीबोगरीब हरकत! भूख मिटाने के लिए 12 फुट के अजगर का बना डाला डिनर! video देख फटी रह जाएंगी आंखें..
Snake Video : वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पहले एक विशालकाय अजगर को भूनता है. फिर वह उसे मसाला डालकर खौलते तेल में पकाकर खा जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने घर के बाहर एक 12 फुट लंबे अजगर को पका रहे है. वह उस अजगर को लोहे की जाली पर रखे हुए हैं और नीचे आग की भट्टी लगी हुई है. जब अजगर पूरी तरह से भून जाता है तब उस अजगर को खौलते हुए तेल में फ्राई कर देते है.