Chai Lovers को झटका! शख्स ने बना डाली केले-चीकू से फ्रूट-Tea, वायरल हुआ VIDEO
Viral video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाय बचने वाला ने अजीब एक्सपेरिमेंट करके दिखाया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स चाय बनाता हुआ नजर आ रहा है. शुरू में तो सब कुछ अच्छा लगता है मगर वीडियो कुछ देर तक देखने के बाद हैरानी होने लगती है. वह शख्स चाय के अंदर सेब, चीकू और केले, इन तीनों फलों को डाल देता है. उसके बाद चाय को उबालकर ग्लास में निकाल देता है. यही वजह है, कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो...