शादियों में इस मजेदार जुगाड़ से अब बचेगा खर्चा, बाइक पर मिनी डीजे देख इम्प्रेस हुई पब्लिक; धमाल मचा रहा है VIDEO
Desi Jugaad: शादियों में आपने कई जुगाड़ के जबरदस्त तरीके देखें होंगे. अब एक मजेदार जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बड़ा डीजे नहीं मिला तो जुगाड़ से बाइक पर ही शख्स ने मिनी डीजे बना दिया. वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएगा. ऐसा कमाल का आइडिया देख इंटरनेट तो इम्प्रेस हो गया. आपकी इसमें क्या राय है. देखें वीडियो............................................................