लो जी! आलू गोभी छोड़ शख्स ने सीधा गुलाब को फ्राई कर बना दिया पकौड़ा, वीडियो देख भड़क गए यूजर्स....
Viral video : इन दिनों सोशल मीडियो पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है, कि एक शख्स अपने खाने के ठेले पर पकौड़ियां बनाता दिख रहा है, लेकिन यह पकौड़े आलू या गोभी के नहीं बल्कि गुलाब के हैं. शख्स गुलाब को तलकर पकौड़ा बना रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे पहले गुलाब के फूल को उसकी डंडियों से अलग करता है. उसके बाद वह उन्हें धोकर, उसे बेसन में मिक्स कर लेता है. फिर इसके बाद वह उन गुलाब के फूलों को गर्म तेल में डालकर उसे फ्राई कर लेता है. जब पकौड़े तैयार हो जाते हैं तब वह उसे लोगों को खाने के लिए सर्व करता है. आप भी देखें ये वीडियो...