`स्कूटी नहीं ये टॉयलेट है` शख्स ने दौड़ाया ऐसा दिमाग के छूट गए लोगों के पसीने.. लाख पार कर गए व्यूज
Viral Video : अक्सर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी का चालक स्कूटी के पास आता है और पहले वह अपने रिमोट से उसे स्टार्ट करता है. फिर वह गाड़ी का एक्सीलेटर घुमाता है. एक्सीलेटर के घुमाते ही सीट में पानी फ्लश होते दिखाई देता है फिर वह टॉयलेट की ही सीट पर बैठ कर गाड़ी चलाते हुए चला जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'स्कूटी नहीं ये टॉयलेट है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वहीं, तमाम लोग इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...