अजीबोगरीब जुगाड़, शख्स ने ट्रक को बनाया स्विमिंग पूल... नजारा देख यूजर्स रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO
desi swimming pool : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ट्रक नजर आ रहा है जिसे शख्स ने स्विमिंग पूल बना दिया है. दरअसल ट्रक के लोडिंग एरिया को शख्स ने पॉलीथीन से कवर कर दिया है और फिर उसमें पानी भर दिया है, और इस तरह उसका जुगाड़ वाला स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मजे करता नजर आया. यही वजह है, कि यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है, आप भी देखें.......