ओह भाई! शख्स ने लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़ के प्रेसर कुकर को ही बना दिया कॉफी मशीन, video देख हैरत में यूजर्स
Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने देसी जुगाड़ से कॉफी मशीन के बजाय प्रेसर कुकर में कॉफी बना रहा है. शख्स बताता है कि कुकर में कॉफी वाली मशीन लगा दी है. इसके बाद वह एक जग में कॉफी, दूध और चीनी डालकर उसे स्टीम के लिए कुकर से निकले पाइप में लगा देता है. जिसके बाद कुकर से निकली सीटी के जरिए कॉफी बनकर तैयार हो जाती है. शख्स के कॉफी बनाने के इस अनोखे अंदाज ने सभी को हैरत में डाल दिया. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो..........