रेलवे स्टेशन पर हेलमेट लगा और घाघरा पहन पहुंचा शख्स, प्लेटफॉर्म पर ही कर डाला खेसारी लाल यादव के गाने `पलंग सागवान के` पर डांस
आकांक्षा Tue, 13 Aug 2024-12:45 pm,
Man dance on railway platform, viral video: सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिया कि हर कोई अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया. वीडियो में एक शख्स ने खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने 'पलंग सागवान के...' पर परफॉर्म कर डाला. जी हां, वीडियो में देखिए कैसे ये शख्स हेलमेट लगा और घाघरा पहन प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए शख्स को उठा लेता है. ऐसी अजीबोगरीब हरकत देख लोग बोले- इसको पागलखाने भेजो भाई, काट लेगा किसी को....देखें वीडियो.......................