थैली में दूध, पत्ती और चीनी डाल कोयले पर पकाई ऐसी चाय, वीडियो देख भड़के लोग; बोले- कैंसर टी तैयार
Man prepare tea in plastic Polythene: सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए जो कारनामे करते हैं उससे आम लोग परेशान हो जाते हैं. वीडियो में देखिए कैसे कोयले पर चाय बनाने के लिए प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल किया. थैली में दूध, चायपत्ती और चीनी डाल कर कोयले पर रख कर चाय पका दी. वीडियो देख लोगों का पारा हाई हो गया. एक यूजर ने लिखा- कैंसर टी तैयार है. देखें वीडियो...............................................................