करतब बना खौफनाक खेल! शख्स ने मगरमच्छ के जबड़े में डाला अपना सिर, फिर जो हुआ.... देख कांप गई लोगों की रूह
crocodile : वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स करतब दिखाने के लिए मगरमच्छ के जबड़े में अपना सिर डाल देता है. शख्स के जबड़े में सिर डालते ही मगरमच्छ तुरंत ही अपना मुंह बंद कर लेता है और शख्स के सिर में अपने दांतों को गड़ाने लगता है. मगरमच्छ के जबड़ा बंद करते ही शख्स छटपटाने लगता है. यह देख शख्स को बचाने के लिए उसके साथी उसकी तरफ दौड़ते हैं और मगरमच्छ के मुंह को जबरन खोलने की कोशिश करने लगते हैं. शख्स बुरी तरह तड़प रहा होता है फिर भी मगरमच्छ अपने जबड़े को नहीं खोलता और शख्स को दबोचे रहता है. यह डरवाना नजारा देख लोग डर गए. आप भी देखें......