हलवा, आलू और चटनी डालकर सड़क किनारे गोलगप्पे बेचता दिखा शख्स, लाइन देख सदमे में लोग; बोले- गटर का पानी रह गया.....
Viral Golgappe : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग सदमे में पहुंच गए. सड़क किनारे गोलगप्पे बेच रहा ये शख्स, गोलगप्पे में हलवा, आलू की सब्जी, चटनी और दही डालकर बेच रहा है. ये गोलगप्पा खाने के लिए आसपास भीड़ देखिए कितनी ज्यादा है. वीडियो में ऐसा कॉम्बिनेशन देख आप भी दंग रह जाएंगे. एक यूजर ने लिखा- गटर का पानी भी डाल दे. दूसरे यूजर्स ने लिखा- सुर्यवंशी की खीर भी डाल दे भाई. काम ही खत्म. आप भी देखें वीडियो.................................................................................