छपरीगिरी बंद करो! शख्स ने सोने के दांत पर करवाया अपने नाम का टैटू, कारनामा देख माथा पीटने लगी पब्लिक
इंटरनेट पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. एक शख्स ने सोने के दांत लगवाकर उनपर अपने नाम का टैटू करवा लिया. वीडियो में देखिए ये गंभीर नजारा. कुछ लोग कमेंट्स में कह रहे हैं 'गोल्डन भाई' वहीं कई लोगों ने माथा पीट लिया. देखें ये वीडियो.................................................................