अरे बाप रे! ट्रेन के नीचे छिपकर युवक ने किया 250 किमी का सफर, वीडियो देख रेलवे ने बताया `Fake` ? जानें मामला

आकांक्षा Dec 28, 2024, 08:24 AM IST

Man travelled 250km by hiding under wheels of train: गजब कर दिया भाई! सोशल मीडिया पर ऐसी खबर फैल रही है कि इसमें सच्चाई कितनी है ये बिना जानें लोगों ने इसे वायरल कर दिया. दरअसल, 27 दिंसबर को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स ट्रेन के पहिओं के पास से निकल रहा है और लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं. फिर...युवक बाहर निकला तो लोगों ने ये लिखते हुए वीडियो वायरल कर दिया कि ये शख्स 250 किमो का सफर तय करके आया है पहिओं के अंदर छिपकर. अब इस पर रेलवे की सफाई भी आ गई है. आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के नीचे छिपा शख्स मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रहा क्योंकि उससे पूछताछ की तो उसके व्यवहार से ये समझ आया. इसने 250 किमो की यात्रा की इसे भी निराधार बताया. देखें वीडियो..................................................................................

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link