खाना पकाने का नया तरीका... गैस नहीं शख्स ने किया रॉड का इस्तेमाल, VIDEO देख यूजर्स बोले- ये सही है गुरु
Viral video : अभी वायरल हो रहे वीडिये में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने अपना दिमाग लगा कर गजब की तरकीब निकाल डाली. दरअसल, एक लड़के ने सब्जी को पकाने के लिए पानी गर्म करने वाले रॉड का इस्तेमाल किया. वीडियो में एक शख्स दिखाता है कि जिस चूल्हे पर सब्जी पका रहे हैं उसमें गैस खत्म हो गया है. इसके बाद उन्होंने पानी को गर्म करने वाले रॉड का इस्तेमाल किया और उससे सब्जी पका रहे हैं. इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो...