मेट्रो स्टेशन पर लड़कियों का ब्लाउज पहनकर पहुंच गया लड़का, लोग बोले- कंटेंट के लिए कुछ भी ??
boy wear woman blouse in metro: ये सोशल मीडिया है जनाब यहां कंटेट के लिए कुछ भी करेंगे.....हेडलाइन से ही आप समझ गए होंगे कि क्या बवाल हुआ है. एक लड़का मेट्रो स्टेशन पर लड़कियों का ब्लाउज पहनकर पहुंच गया. फिर क्या लोगों ने कमेंट्स में क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा- भाई कंटेंट के लिए कुछ भी करोगे क्या. देखें वीडियो.............................................................