ठिठुरती ठंड में जनाब ने निकाला नहाने का मस्त जुगाड़, शरीर पर लपेटी पॉलीथीन और फिर जो किया; देख हिल जाएंगे
Man Wrapped Polythene on his Body: सोशल मीडिया पर एक शख्स का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. इन भाईसाहब ने नहाने का जो तरीका निकाला वो तो जन्मों तक याद रखा जाएगा. भाई ने ठिठुती ठंड में नहाने से पहे पूरे शरीर पर पॉलीथीन लपेट ली. वीडियो देख लोगों ने कमेंट्स में मजे ले लिए. एक यूजर ने लिखा- भाई ध्यान से कहीं पानी को टच मत कर देना. दूसरे ने लिखा- कैसे-कैसे लोग रहते हैं यहां. देखें वीडियो.............................................................