पेड़ के सामने टहनी से लटककर खड़ा था भारी-भरकम अजगर, कद-काठी देख सदमें में पहुंचे लोग; VIDEO
Massive Python Viral Video: सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी @susantananda3 ने अजगर का वीडियो शेयर किया. जिसमें अजगर पेड़ के सामने खड़ा था. अजगर की कद-काठी देख लोगों समेत IFS अधिकारी की भी आंखें फटी की फटी रह गई. देखिए अजगर का साइज कितना बड़ा है. एक पूरे के पूरे आदमी को निगल सकता है. ट्विटर पर वायरल हो रहा है वीडियो. देखें वीडियो............................................................................