इतनी खूबसूरत रोबोट Waitress नहीं देखी होगी कभी, Rajinikanth स्टाइल में किया खाना सर्व
एक वक्त था जब इंसानी दुनिया में सारे काम सिर्फ इंसान किया करते थे. मगर आज 21वीं सदी में दुनिया बदल चुकी है. विज्ञान ने खूब तरक्की कर ली है और इसका प्रमाण है यह वीडियो. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रेस्टोरेंट में इंसान की जगह यह खूबसूरत महिला रोबोट वेटरेस नजर आ रही हैं. उनके इस स्टाइल को देखकर लोगों को रजनीकान्त की याद आ गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...