मिल गए गोपी बहू के चचा! चार्जर केबल को साबून से धोया, लोग बोले- बाप से पंगा नहीं......
गोपी बहू का लैपटॉप धोने वाला सीन ये वीडियो देखकर आंखों के सामने आ जाएगा. बढ़ी ही मुश्किल से खोज निकाले हैं गोपी बहू के चचा. हाहाहा..खैर ये तो है मजाक की बात लेकिन सचमें अंकल ने कुछ ऐसा कर दिया कि इनका वीडियो लोगों को इम्प्रेस कर गया. अंकल ने साबुन और ब्रश से चार्जर का केबल धो डाला. अंकल का ये वीडियो उनके बेटे ने बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा- बाप से पंगा नहीं. देखें वीडियो....................................................................