हैलो सर, आपके पास जमीन है... देखिए कैसे टावर लगाने के नाम पर हो रहा फ्रॉड, आप भी संभल जाइए; video
Mobile tower fraud video: मोबाइल टावर लगाने के लिए आजकल काफी फ्रॉड हो रहा है. लोगों के पास कैसे फोन आते हैं और कैसे फॉड लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर क्या होता है खुद ही देख लीजिए. छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधियों को पकड़कर पूरा डेमो दिया है. ताकि आप लोग इनसे बचने का तरीका समझ सकें और जागरूक हो सकें. देखिए वीडियो...........................................................