नेवले ने लिया शेरों से पंगा, दुम दबाकर भागता नजर आया जंगल का राजा
शेर को जंगल का राजा बुलाया जाता है. उसे देखकर इंसान से लेकर जानवर दोनों थर-थर कांपते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नेवले जैसा छोटा-सा जानवर भी शेरों को खदेड़ सकता है? जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोटे से नेवले की भिड़ंत सीधा जंगल के राजा से होती है. फिर क्या होता है देखें वीडियो में...