चेयर पर बैठी महिला को राम भजन गाते देख बंदर ने गले से लगाया, फिर ध्यान से सुना और नाचने लगा; दिल छू लेगा वीडियो
आकांक्षा Wed, 04 Sep 2024-7:37 am,
Monkey dance on bhajan: सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे. महिला ने कुर्सी पर बैठकर जैसे ही 'जय राम श्री राम जय जय राम' गाया वैसे ही बंदर ने महिला को गले से लगा लिया. फिर क्या पलक झपकते ही नाचने भी लगा. बंदर का ऐसा अंदाज देख लोग चौंक गए. आप भी देखिए बंदर का ये प्यारा सा वीडियो. जमकर हो रहा है वायरल. आप भी देखें........................