अरे भैया, चूल्हा-चौका तक तो ठीक था, आसमान में बंदर ने उड़ाई पतंग, देखने वालों की आंखें रह गई खुली की खुली!
बंदर की रोज कोई न कोई हैरान करने वाली वाडियो वायरल होती ही रहती है. कभी खाना बनाते हुए, कभी स्कूल जाते हुए, तो कभी कुछ. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडियो पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक बंदर छत पर बैठकर पतंग उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. उसे इतने उंचे आसमान में पतंग उड़ाता देख वहा मौजूद लोग भी हुए हैरान. ये वीडियो बनारस का बताया जा रहा है. आपभी देखें ये वीडियो......