खड़ी गाड़ी पर ऊपर से गिर गया बंदर, चकनाचूर हुआ कार का सन रूफ; देखें VIDEO
Monkey broke Car sunroof: वाराणसी से एक शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा बंदर. बंदर का तो कुछ भी नहीं बिगड़ा लेकिन कार का छत चकनाचूर हो गया. देखिए गिरने के बाद बाहर निकलकर बॉस की तरह चलकर निकल जाता है. देखें वीडियो.................................................................