`राम` नाम सुनते ही बंदर ने किया कुछ ऐसा, वहां मौजूद लोग भी रह गए हैरान: ये वीडियो जीत लेगा आपका दिल!
बंदर के बहुत से फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें एक बंदर अचानक से एक महिला के पास आकर बैठ गया और जैसे ही महिला ने राम नाम जपना शुरू किया, वैसे ही उस बंदर का रिएक्शन देखकर वहां मौजूद लोग भी हुए हैरान. बंदर बहुत आराम से महिला को गले लगाने लगा. लोगों ने कहा दिल जीत लिया इस वीडियो ने. आप भी देखें ये वीडियो..