हिरण को खाना खिलाने के लिए बंदर ने दिखाई दरियादिली, पेड़ की डाली ही नीचे झुका दी; दिल छू लेगा वीडियो
Monkey and deer friendship video: सोशल मीडिया पर बंदर की दरियादिली का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके दिल को भी छू लेगा. वीडियो में बंदर हिरण को खाना खिलाने के लिए पूरी डाली ही नीचे झुका देता है. दोनों की दोस्ती का ये प्यारा सा वीडियो देख लोग दोस्ती की मिसालें दे रहे हैं. आप भी देख डालें ये क्यूट सा वीडियो............................