महिला से खाने की चीज लेकर भागा बंदर तो ऐसा फिसला, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
Monkey viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी. एक महिला बंदरों को खाना खिला रही थी तभी खाना लेकर बंदर भागने लगा तो उसका पैर फिसल गया. बंदर ऐसे स्टाइल से गिरा की आपकी हंसी भी छूट जाएगा. देखें क्यूट सा वीडियो........................................................