रोटी बेलने से लेकर बर्तन धोने तक....सब काम करता है ये बंदर, वायरल वीडियो देख हिल गए यूजर्स
Meet Rani The social media star: सोशल मीडिया पर बंदर का एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है. ये बंदर ऐसा वैसा नहीं बल्कि कमाल का है. क्योंकि ये बंदर घर के सारे काम इंसानों की तरह चुटकियों में कर देता है. इस बंदर का नाम रानी है. ये बंदर रोटी बेलने से लेकर, दरवाजा खोलने तक या फिर यूं कहें मसाला भी सिल बट्टे पर पीस देता है. बंदर का ऐसा रूप देख आप भी चौंक जाएंगे. इस बंदर का अपना प्रसनल रूम भी है. रात को ये मोबाइल देख कर सोता है. बंदर को इस घर के लोग फैमिली के सदस्य की तरह ही देखते हैं. आप भी देखें वीडियो...................................................................................