कोलकाता की सड़क पर बिकता दिखा अनोखा `कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट`, लोग बोले- नई बीमारी लॉन्च कर दी भाई ने..............
Cold Drink Omlette: देश और दुनिया के सबसे अजीबो-गरीब फूट कॉम्बिनेशन की बात करें तो सुनकर ही लोगों की जी मिचला जाए. लेकिन कोलकाता के इस शख्स ने तो सारी हदें पार कर दी. सड़क पर कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट बेचता नजर आ रहा है. कोल्ड ड्रिंक का ऐसा जबरदस्त फूड कॉम्बिनेशन आपने पहली बार देखा होगा. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- नई बीमारी लॉन्च कर दी भाई ने. आपकी क्या राय है इस अनोखे आविष्कार पर. देखें वीडियो......................................................