मां ने छेड़े सुर, बेटे ने मटकाई कमर, इस प्यारी जोड़ी के मस्ती भरे वीडियो ने जीता पब्लिक का दिल!
इंटरनेट पर छाई मां-बेटे की क्यूट और प्यारी सी जोड़ी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक मां हारमोनियम पर गाने गा रही है और गाना सुनते ही पास ही मौजूद उसके छोटे से बेटे ने अपनी कमर मटकाना शुरू कर दिया. महिला की सुरीली आवाज सुनकर पब्लिक ने बांध दिए तारीफों के पुल. लोगों ने इस वीडियो को बेहद पसंद किया. ये वीडियो देखें......