चीते ने किया बेबी हिरण पर अटैक, तो अपनी जान दांव पर लगा बचाते दिखी मां हिरणी; इमोशनल कर देगा VIDEO
चीते के शिकार करने का तरीका तो आपको पता ही होगा. इसकी रफ्तार के आगे बड़े-बड़े जानवर अपने घुटने टेक देते हैं. अब चीते ने हिरणी के बच्चे पर हमला किया तो हरिणी मां ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए जो किया वो देख आपकी रुह भी कांप उठेगी. हिरणी मां ने अपनी जान को दांव पर लगाकर अपने बच्चे को चीते के मुंह से बचा लिया. आखिर मां तो मां होती है......आप भी देखिए ये वीडियो..............................................................................