मजे से सो रहा था बेबी हाथी, हथिनी के उठाने से नहीं उठा तो बुलाकर लाई महावत; क्यूट वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
Elephant baby cute Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AMAZINGNATURE ने बेहद ही क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बेबी हाथी मजे से जमीन पर सो रहा था. मां हथिनी ने कई बार उठाया पर उठा ही नहीं. फिर हथिनी जाकर महावत को बुलाकर लाई. महावत ने बेबी को जगाया. वीडियो देख लोग बोले- सुपर क्यूट.