JCB की चपेट में आकर नाग हुई मौत, तो घंटों तक उसके सामने बैठी रही नागिन; देख दिल पसीज जाएगा
Naag Naagin Viral Video: सोशल मीडिया पर नाग-नागिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शिवपुरी जिले के छितरी गांव में जेसीबी के नीचे आकर नाग मर जाता है. जिसके बाद नागिन उसके पास घंटों तक बैठी रहती है. ये नजारा देखने के लिए गांववालों की भीड़ लग गई. वीडियो देख आपका दिल भी पसीज जाएगा. देखें वीडियो.........................................................