NASA ने शेयर की अंतरिक्ष से ली गई भारत की खूबसूरत फुटेज, VIDEO देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
NASA: नासा ने अंतरिक्ष से भारत की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. ये फुटेज देख आप भी गर्व से भर जाएंगे. खूब वायरल हो रहा है अंतरिक्ष से भारत का सुंदर दृश्य. नासा कई बड़े मौंको पर भारत की तस्वीरें जारी करता रहता है. इससे पहले भी आपने दीवाली पर भारत की कई खूबसूरत तस्वीरें देखी होंगी.