स्टूल पर बैठकर Neha Bhasin ने दिया कातिलाना पोज, जिसने देखा आंखों पर नहीं कर पाया यकीन
सिंगर नेहा भसिन जितनी खूबसूरती के साथ हर गाने को गाती है वह सीधा लोगों के दिल को छू जाती है. जितनी प्यारी उनकी आवाज है उतनी ही खूबसूरत और बोल्ड है. सोशल मीडिया पर नेहा काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हसीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां ब्लैक कलर के पैंट और टॉप में बॉसी लुक में कहर बरपा रही है. देखें वायरल वीडियो...