Nepal Plane Crash VIDEO: नेपाल में टेकऑफ के बाद प्लेन क्रैश, काठमांडू से सामने आई हादसे की भयंकर तस्वीरें
Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडु में एक प्लेन टेकऑफ के बाद क्रैश हो गया. जिसका भयंकर वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा था कि विमान में 19 लोग सवार थे. ये प्लेन काठमांडु से पोखरा जा रहा था. वीडियो में देखिए कैसे प्लेन धूं-धूं करके जल रहा है.