`नेता जी, आपको वोट दिया अब मेरी शादी करवाओ...`विधायक से पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कर डाली ऐसी डिमांड, वायरल हो गया VIDEO
Petrol Pump Worker Demand For Marriage To Bjp Mla : यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है वीडियो देख आपका सिर भी चकरा जाएगा. बीजेपी एमएलए पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो एक कर्मचारी ने उनसे ऐसी डिमांड कर दी कि वीडियो वायरल हो गया. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कहा कि विधायक जी हमने आपको वोट दिया है और अब आप हमारी शादी करवाइए. देखिए विधायक ब्रजभूषण राजपूत जी ने कैसे उसकी तुरंत बात मान ली. देखें वीडियो......................................................