OMG! क्या ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों टाइम Nia sharma खाती हैं सिर्फ Litchi, यकीन नहीं तो देख लें VIDEO
Nia sharma : बॉलीवुड एक्ट्रेस Nia sharma अक्सर ही अपनी अदाओं से लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में Nia sharma ने एक वीडियों शेयर कर बताया है, कि वह ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों टाइम सिर्फ लीची Litchi ही खाती है. ये देख फैंस हैरान रह गए हैं. यही वजह है, कि ये वीडियों सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रही है. आप भी देखिए ये वीडियो...