कोई मेट्रो-शेट्रो नहीं...ये है कोलकाता में मां दुर्गा का पंडाल, जबरदस्त क्रिएटिविटी देख हैरान रह गए लोग
Maa Durga Metro Pandal, Kolkata: नवरात्रे चल रहे हैं...ऐसे में मां दुर्गा के जबरदस्त पंडाल देशभर में सजे हैं. अब तो पाकिस्तान और टाइम्स स्क्वायर पर भी माता रानी की ही धूम है. इसी बीच कोलकाता में मां दुर्गा का ऐसा पंडाल सजा की देखने वाले ही हैरान रह गए. मा दुर्गा का ये पंडाल ऐसा-वैसा नहीं बल्कि मेट्रो पंडाल है. कारीगरों ने ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई की दुनिया ही धोखा खा गई. कोलकाता में ये मेट्रो पंडाल देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा. देखें वीडियो........................................................