भाई ये तो असली जैसी बर्फ है! अब कश्मीर-मनाली जाने की जरूरत ही नहीं, घर के कमरे में होगी स्नोफॉल
अगर कोई आपको कहे कि मनाली या कश्मीर छोड़िए हम आपके घर तक पहुंचाएंगे स्नोफोल, तो हो सकता है आप इस बात पर विश्वास न करें. लेकिन. ये वीडियो देखकर जरूर कर लेंगे. दरअसल, लद्दाख में स्की और स्नोबोर्ड एसोसिएशन ने आर्टिफिशियल स्नो कैसे बनाई जाए उसकी मशीन बना ली है. वीडियो में देखिए मशीन से निकली आर्टिफिशियल बर्फ एकदम असली लग रही है. इस बर्फ की पहचान करना तक मुश्किल है कि ये असली है या नकली. लद्दाख एसोसिएशन की इस सफलता की हर कोई तारीफ कर रहा है. आप भी देखें वीडियो....................................................