धाक्कड़ दादी ने जिम में भारी वेट से की डेडलिफ्ट, वहां मौजूद लोगों की आंखें भी रह गईं खुली की खुली; वीडियो देखें..
डेली सोशल माडिया पर कितने सारे हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें एक दादी जिम में भारी नेट से डेडलिफ्ट लगाती हुईं नजर आ रहीं हैं. लोगों ने कहा जो काम आज कल के जवान भी नहीं कर पाते वो काम दादी ने कर दिखाया. जैसे ही दादी ने इतना भारी वेट उठाया वहां मौजूद लोग भी रह गए दंग. आप भी देखें ये वीडियो..............